Latest News

निकायों, पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए जी.एस.चौहान प्रेक्षक नियुक्‍त

Neemuch headlines October 10, 2025, 7:55 pm Technology

नीमच । नगरीय निकायों, पंचायतों की फोटोयुक्‍त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 के पर्यवेक्षण हेतु श्री गोविंद सिंह चौहान, रा.प्र.से.(सेवानिवृत्‍त), बी-74 राजुल टाउनशिप मण्‍डला रोड़ जबलपुर (म.प्र.) मो.नं. 9039416622, 9407505696 को प्रेक्षक नियुक्‍त किया गया है। प्रेक्षक श्री चौहान नीमच जिले के प्रवास के दौरान 14 से 19 अक्‍टूबर 2025 तक नगरीय निकाय, पंचायतों के भ्रमण पर रहेंगे। आवश्‍यक प्रबंध के लिए श्री बसंत कुमार भिटे, जिला आबकारी अधिकारी मो.नं. 9425003704 जिला नीमच को प्रेक्षक का लाइजनिंग आफिसर नियुक्‍त किया गया है।

Related Post