Latest News

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines October 10, 2025, 7:39 pm Technology

नीमच । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्‍व. वीरेंद्र कुमारसखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नीमच में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के उपचार एवं परामर्श के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षुओं को मित्रम के रूप में तैयार किया। जिससेकि वे अपने आसपास मानसिक समस्या का पता चले तो, उसके निदान एवं उपचार में सहायता करें। सेमिनार नें मानसिक एवं भावनात्मक समस्या होने पर टैली मानस हेल्पलाइन नंबर पर बात करने के बारे में भी बताया गया। सेमीनार में विद्यार्थियों को मननहित ऐप के बारेमें बताया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डा.आदित्य बेरड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारीडॉ.आर.के.खद्योत,सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटील,डॉ.संगीता भारतीडॉ.विजय भारती, डॉ.आदेश पाटीदार, मनोरोग विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ.कृष्णकुमार कारपेंटर, डॉ.अंकुर नयन के साथही जिला चिकित्सालय मनकक्ष से नितेश कुमावत, उमंग क्लीनिक से सुश्री नेहा उपस्थित थी।

Related Post