नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में दवाई दुकानों के निरीक्षण एवं कफ सिरफ के गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूने लेने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम द्वाराशुक्रवार कोऔषधि विक्रय संस्थानों पर शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल द्वारा अवमानक घोषित औषधियों Coldrif Syrup (बैच नं. SR-13) , Relife Syrup (बैच नं. LSL25160), एवं Respifresh-TR Syrup (बैच नं. R01GL2523) के स्टॉक की उपलब्धता की जाँच की गई। औषधि प्रशासन की टीम ने नेशनल मेडिकल स्टोर, शर्मा मेडीकल्स, तरुण मेडिकल स्टोर, हिन्द मेडिकल स्टोर, केम्स कार्नर,पी मेडिकोज, जैन फार्मा, पटवा मेडिकोज, पाटीदार मेडिकोज का निरीक्षण किया। औषधी निरीक्षक ने बताया, कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान उक्त किसी भी फर्म में अवमानक घोषित उक्त तीनों औषधियों का स्टॉक नहीं पाया गयाहैं।टीम द्वारा गुणवत्ता परीक्षण हेतु cough सिरप के 6 नमूने परीक्षण के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए है। उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासननीमच ने सभी औषधि विक्रेताओं को कफ़ सिरप का विक्रय नियमानुसार डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर करने एवं विक्रय का सभी रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देशदिए है।