Latest News

एचआईवी एड्स की रोकथाम हेतु दशपुर विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

Neemuch headlines October 9, 2025, 6:33 pm Technology

मंदसौर। जिले में एचआईवी एड्स की रोकथाम हेतु चल रहे सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दशपुर विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हाई एवं हायर सेकेंडरी वर्ग के लगभग 450 विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय, समाज में प्रचलित भ्रांतियां, एचआईवी एक्ट 2017, रक्तदान का महत्व, क्षय रोग एवं राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से राजेश रजक द्वारा विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण की रोकथाम, सही जानकारी और समय पर जांच एवं उपचार की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि एचआईवी से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर हम समाज में सकारात्मक सोच एवं सहयोग का वातावरण बना सकते हैं।

Related Post