Latest News

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत रक्त परीक्षण एवं पोषण जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Neemuch headlines October 8, 2025, 5:51 pm Technology

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में, जिला चिकित्सालय के सौजन्य से 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन एवं थैलेसीमिया परीक्षण शिविर तथा जिला स्तरीय पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. टी. के. झाला नें बताया कि यह शिविर महाविद्यालय के डे केयर केंद्र में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन स्तर एवं थैलेसीमिया परीक्षण कराया। जिन विद्यार्थियों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उन्हें जिला चिकित्सालय द्वारा आयरन की गोलियाँ वितरित की गईं।

Related Post