नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा की अनुशंसा पर आवेदक, कॉलोनाईजर दिलीप कुमार पिता मोतीलाल वर्मा निवासी मनासा को मध्यप्रदेश नगरपालिका (कालोनी विकास) नियम, 2021 के तहत मनासा स्थित भूमि सर्वे नं. 341, 342/343 रकबा 0.765 हे. व्यपवर्तित भूमि पर आवासीय प्रयोजन हेतु आवासीय कॉलोनी MALWA PARADISE EXTENSION को विकसित करने की सशर्त अनुमति जारी की गई हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद मनासा को बंधक रखे गये भूखण्डों को नगरपालिका की वेबसाईट पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। कस्बा मनासा स्थित कॉलोनी MALWA PARADISE EXTENSION के बंधक भूखण्ड क्रं. 4 से लगायत 31 व 35 लगायत 49 जिनका कुल क्षेत्रफल 3565 वर्ग मीटर है, नगर परिषद के पास बंधक रखे गये हैं। उक्त बंधक रखे गए भूखण्ड का किसी भी प्रकार से कलेक्टर की अनुमति के बिना विक्रय नहीं किया जाएगा।