Latest News

रेड रिबन क्लब द्वारा गोद ग्राम धनेरियाकला, कानाखेड़ा, जमुनियाकला एवं लेवड़ा में चलाया गया सघन जागरूकता अभियान।

Neemuch headlines October 8, 2025, 5:37 pm Technology

नीमच ।सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 12 अगस्त से लगातार एड्स जागरूकता सघन अभियान अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है

जैसा कि हम सभी को विदित है कि शासन के निर्देशानुसार सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीणो के साथ-साथ विद्यार्थियों को एड्स जैसी ला इलाज बीमारी के प्रति जागरूकता प्रदान करना है और उसके बचाव संबंधी जानकारी से प्रत्येक ग्रामीण एवं विद्यार्थी को अवगत कराना और उन्हें सतर्क करना है। जागरूकता सगन अभियंता शुभारंभ ग्राम धनेरिया कला से किया गया जहां धनेरिया कला पंचायत क्षेत्र के आसपास महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं द्वारा पंपलेट वितरण एवं जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पश्चात ग्राम लेवड़ा ग्राम पंचायत धनेरिया कला में सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर स्वयं सेविकाओं ने जागरूकता पंपलेट का वितरण किया दिनांक 7 अक्टूबर को ग्राम कानाखेड़ा ग्राम पंचायत कानाखेड़ा स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर पंपलेट का वितरण किया एवं उन्हें इस जानलेवा गंभीर बीमारी के बारे में विस्तार से बताया।

दिनांक 8 अक्टूबर को गोद ग्राम जमुनिया कला ग्राम पंचायत पालसोडा में सघन जागरूकता अभियान अंतर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन जमुनिया कला हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया, जहां शासकीय चिकित्सालय, नीमच एचआईवी एड्स काउंसलर पलाश माने द्वारा बड़े ही सरल संवाद के साथ छात्र-छात्राओं को इस गंभीर बीमारी के कारण और बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। व्याख्यान के बाद छात्र-छात्राओं को एड्स जागरूकता व सतर्कता की शपथ दिलवाई गई एवं सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं ने एड्स जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया एवं संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए। अगस्त माह से प्रारंभ जागरूकता अभियान में न केवल महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं की उत्कृष्ट सहभागिता रही साथ ही साथ जिला चिकित्सालय नीमच के स्वास्थ्य प्रतिनिधि सी० एच० ओ० श्रीमती सुमन मालवीय, श्रीमती आरती चौहान एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती भारती, श्रीमती भगवती, श्रीमती भंवर कुवंर के प्रशंसनीय व सकारात्मक सहयोग के साथ एड्स जागरूकता गतिविधियां संपन्न की गई।

Related Post