मंदसौर। मंदसौर जिले की दलौदा तहसील के ग्राम रिछा लाल मुंहा के मेहनती किसान हितेश पाटीदार की सोयाबीन की फसल इस वर्ष पीला मोज़ेक रोग से बुरी तरह प्रभावित हुई थी। खेतों में हरी-भरी लहलहाती फसल अचानक पीली पड़ने लगी, जिससे उपज पर गहरा असर पड़ा। लगातार मेहनत और पूंजी लगाने के बावजूद फसल खराब हो जाने से पाटीदार काफी चिंतित थे। लेकिन किसान हितैषी राज्य सरकार ने उनकी चिंता को समझा। खेतों में सर्वे करवाकर 31 हजार रुपए की मुआवजा राशि हितेश पाटीदार को प्रदान की गई। यह राशि उनके लिए न केवल आर्थिक सहारा बनी, बल्कि एक नई उम्मीद का संचार भी किया।
हितेश पाटीदार ने कहा, की सोयाबीन की फसल पीला मोजक रोग से खराब हो गई थी। हम बहुत परेशान थे, लेकिन सरकार ने हमारी चिंता की, सर्वे कराया और मुआवजा राशि दी। इसके लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद करता हूं। सरकार ने किसानों के दर्द को सच में समझा है।