नीमच । नीमच जिले में गोवंश को लम्पी रोग से बचाव हेतु लगातार टीकाकरण किया जा रहा हैं। वर्ष 2025-26 में जिले को एक लाख 75 हजार लम्पी टिकाद्रव्य प्राप्त हुआ है जिसमें से एक लाख 47 हजार गोवंश का टीकाकरण किया जा चुका है। वर्तमान में टीकाकरण निरंतर कार्य किया जा रहा हैं। उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि उक्त रोग में शरीर पर गठाने बनना, गले व पांव में सूजन तथा बुखार के लक्षण दिखाई देते है। पशुपालकों को सलाह दी गई है, कि पशुओं को साफ सुथरी जगह में बांधे। मक्खी, मच्छर से बचाने के लिए पशुशाला में धुऐ का प्रयोग करे। पशु के शरीर पर एक दिन छोड़कर नीम का तेल लगाए।उक्त रोग मनुष्यों को प्रभावित नहीं करता है। यदि पशु में रोग के लक्षण दिखे तो तत्काल उसे पृथक बाँधे और लाक्षणिक उपचार हेतु नजदिकी पशु चिकित्सा विभाग की संस्था प्रभारी से या गौसेवक से सम्पर्क करें। साथ ही 1962 पर कॉल कर चलित पशु चिकित्सा ईकाई से भी उपचार करवाएँ। यदि पशुओं के टीके लगवाने है तो नजदिकी पशु चिकित्सा विभाग की संस्था या गौसेवक से सम्पर्क कर टीकाकरण करवाएँ।नगरिय क्षेत्र में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश के टीकाकरण हेतु नगरीनिकाय से समन्वय कर, टीकाकरण किया जा रहा हैं।