Latest News

पंख अभियान के तहत ई-रिक्‍शा का संचालन कर आत्‍मनिर्भर बने बाछडा समुदाय केयुवा

Neemuch headlines October 6, 2025, 4:08 pm Technology

नीमच । जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में संचालित पंख अभियान युवाओं, महिलाओं और बालिकाओं के जीवन में आशा की नई किरण बनकर सामने आया हैं। इस अभियान का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को शिक्षा, रोजगार और सम्मानजनक जीवन से जोड़ना हैं। हाल ही में अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय के पांच युवाओं को ग्रीनको कंपनी के सहयोग से स्मार्ट ई-रिक्शा उपलब्ध करवाए गए। इससे न केवल उन्हें स्थायी आय का साधन मिला बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का अवसर भी प्राप्त हुआ हैं। पंख अभियान के तहत नेवड के बाछडा समुदाय के युवा विनोद मालवीय, हिंगोरिया के मनीष, दिनेश मालवीय एवं मुकेश को प्रशासन द्वारा सीएसआर मद से ई-रिक्‍शा प्रदान किए गये हैं।

अब ये युवा स्‍वयं ई-रिक्‍शा का संचालन कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं। उन्‍हें स्‍वयं का रोजगार मिल गया हैं। इसके साथ ही पंख अभियान में महिलाओं और बालिकाओं को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। जिले की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बेटियों के लिए छात्रवृत्ति, करियर मार्गदर्शन और कौशल विकास प्रशिक्षण जैसी पहल उन्हें आत्मविश्वास और स्वतंत्रता की दिशा में सशक्त बना रही हैं। वहीं महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए स्व-सहायता समूह आधारित रोजगार, सिलाई-कढ़ाई, खाद्य प्रसंस्करण और हस्तशिल्प जैसी गतिविधियों से भी जोड़ा जा रहा है। इससे घर-परिवार के साथ-साथ वे आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रही हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का यह दृष्टिकोण युवाओं, महिलाओं और बालिकाओं को सरकारी योजनाओं तथा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) से जोड़कर उन्हें जीवनयापन के साधन उपलब्ध कराने पर केंद्रित हैं।

विनोद को मिला स्‍वयं का रोजगार - पंख अभियान के तहत प्रशासन द्वारा नेवड़ के युवा विनोद मालवीय को ई-रिक्‍शा उपलब्‍ध कराया गया है। वे ई-रिक्‍शा का संचालन कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। सगरग्राम के बाछड़ा समुदाय के युवा मनीष कुमार को भी किराना दुकान के लिए ऋण उपलब्‍ध करवाया गया है, जिससे वे अपने गांव में सफलतापूर्वक किराना व्‍यवसाय कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गये हैं।

Related Post