नीमच । विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिह चौहान ने नीमच के शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय क्रमांक 2 नीमच के प्रांगण से रविवार को हरी झंडी दिखाकर भावांतर जागरूकता वाहन रैली को रवाना किया। यह वाहन रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंडी प्रांगण नीमच पहुंचकर रैली का समापन हुआ। इस मौके पर श्रीमती वंदना खंडेलवाल, एसडीएम संजीव साहू, सहायक संचालक कृषि दिनेश मंडलोई व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।