नीमच । जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक में एडीएम बी.एस.कलेश ने निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिले में दर्ज प्रकरणों में पीड़ितों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के लिये विभिन्न दस्तावेजों की प्रक्रिया की पूर्ति संबंधित सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करें जिससें कि प्रकरणों की स्वीकृति एवं राहत राशि का समय पर पीड़ित को भुगतान हो सके। बैठक में अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत राहत प्रकरणों की जानकारी जिला संयोजक राकेश कुमार राठौर ने दी गई।
बैठक में समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।