Latest News

कलेक्‍टर ने रेडक्रास से दी जरूरतमंद आशाबाई को पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद

Neemuch headlines September 30, 2025, 5:18 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई में अम्‍बेडकर कालोनी की जरूरतमंद महिला आशाबाई को रेडक्रास से पांच हजार रूपये की तात्‍कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। आशाबाई ने जनसुनवाई में उसकी मकान की जमीन पर अवैध कब्‍जा करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा आर्थिक मदद का आगृह किया था। इस पर कलेक्‍टर ने अम्‍बेडकर कालोनी निवासी आशाबाई को पांच हजार रूपये की तात्‍कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। साथ ही न.पा.की सीएमओ को आशाबाई के मकान की जमीन पर कब्‍जे का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Related Post