Latest News

सर्पदंश पीडित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

Neemuch headlines September 29, 2025, 5:26 pm Technology

नीमच। अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व (उपखण्‍ड) नीमच संजीव साहू द्वारा एक पीड़ि‍त परिवार को सर्पदंश से मृत्‍यु पर चार लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। एसडीएम नीमच द्वारा जमुनियाकलां निवासी सुरेश पिता लल्‍लुप्रसाद की 15 फरवरी 2025 को सांप के काटने से मृत्‍यु हो जाने पर, मृतक के वारिस पत्नि गायत्रीबाई को को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। तहसीलदार नीमच द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर,स्‍वीकृति के लिएएसडीएम नीमच को प्रस्‍तुत किया था।

Related Post