नीमच। शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान, सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सोमवार को वार्ड नं.13 की आंगनवाड़ी मनासा में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधीयां वितरित की गई। शिविर में कुल 33 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में डॉ.मदनलाल पाटीदार ने अपनी सेवाएं दी।शिविर में श्रीमती ऊषा गहलोद, श्रीमति रजिया बी ने भी सहयोग प्रदान किया।