नीमच जिला चिकित्सालय नीमच में सिविल सर्जन डॉ महेंद्र पाटील के मार्गदर्शन में विश्व हृदय दिवस मनाया गया जिसमें 105 मरीज आए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर में आने मरीज़ों की बीपी- शुगर, फैटी लीवर की जांच एव कैंसर की स्क्रीनिंग की गई शिविर में डॉ. मनीष यादव ऐनसीडी नोडल अधिकारी, डॉ भान प्रताप अहिरवार असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन, डॉ विनय वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिसिन के द्वारा मरीजों की जाँच, परामर्श एवं उपचार किया गया एवं 21 मरीज की ई. सी. जी. की जांच की गई।