Latest News

भावांतर योजना से मिलेगा किसानों को आर्थिक सम्‍बल

Neemuch headlines September 29, 2025, 5:14 pm Technology

नीमच । मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लागू की गई भावांतर योजना किसानों के लिए काफी मददगार साबित होगी। सोयाबीन किसानों को भावांतर योजना से आर्थिक संबल मिलेगा। भावांतर योजना के लिए नीमच जिले के किसान मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहे है। नीमच जिले के ग्राम धनेरिया कलां के किसान दिलीप नागदा कहते है, कि भावांतर योजना लागू कर किसानों को सोयाबीन की अच्‍छी कीमत दिलाने का प्रयास किया है। इससे किसानों को अच्‍छा भाव मिलेगा। किसान नागदा इसके लिए मुख्‍यमंत्री जी को धन्‍यवाद दे रहे है। इसी गांव के मोहनलाल सुथार भी मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लागू की गई भावांतर योजना को किसान हितेषी बताते हुए कहते है, कि म.प्र.सरकार द्वारा प्रारंभ की गई भावांतर योजना से किसानों को बहुत फायदा होगा व इसके लिए किसान सुधार म.प्र.सरकार व मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहे है।

Related Post