Latest News

नीमच, जावद, मनासा में शासकीय सेवकों के लिए अल्प विराम कार्यशाला सम्पन्न

Neemuch headlines September 29, 2025, 5:12 pm Technology

नीमच । राज्य आनंद संस्थान, आनन्द विभाग एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान एवं कलेक्‍टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में विकासखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा, नीमच एवं जावद में शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में तनावमुक्त रहकर आनंद की अनुभूति के व्यवहारिक टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण में शांत चित्त, सकारात्मक सोच, स्वयं के प्रति जागरूकता, एवं सामूहिक सहभागिता जैसी गतिविधियों के जरिए प्रतिभागियों को आंतरिक आनंद और संतुलित जीवन जीने के गुर सिखाए गए। मास्टर ट्रेनर वक्ताओं ने बताया, कि कार्यस्थल पर सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा खुद में सकारात्मक बदलाव लाने से न केवल व्यक्तिगत तनाव कम होता है, बल्कि कार्यक्षमता में भी वृद्धि होती है। आनंदित व्यवहार कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी भी दी गई, प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया, कि जिले के तीनों ब्लॉक में संपन्न इन प्रशिक्षणों में लगभग 180 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन मास्टर ट्रेनर, विशेषज्ञ एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतिभागियों ने भी अनुभव साझा किए प्रशिक्षण प्रभारी कमलाशंकर विश्‍वकर्मा एवं आनन्‍द संस्‍थान के मास्‍टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण दिया।

Related Post