नीमच । वनमण्डल नीमच अन्तर्गत वनपरिक्षेत्र नीमच द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है
इसके तहत वन परिक्षेत्र नीमच के तत्वाधान में ग्राम वन समिति पिपलिया जागीर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार की उपस्थिति में पौधारोपण संपन्न हुआ। इस मौके पर वनवनमंडलाधिकारी एसके अटोदे, उप वनमंडलाधिकारी दशरथ अखंड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पीएल गहलोत, मदन गुर्जर, ग्राम वन समिति पिपलिया जागीर अध्यक्ष श्रीमती लीलाबाई, जनपद सदस्य श्रीमती सुनीता लबाना, सरपंच हरवार नरेंद्रसिंह जाट, सरपंच घसुंडी जागीर अम्बालाल रावत, सरपंच अमावली जागीर रमेश, दिलीप सिंह चौहान एवं किशन अहिरवार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, वन समिति सदस्य एवं वन स्टाफ उपस्थित उपस्थित होकर पौधारोपण किया। वन विभाग की ओर से ग्राम वन समिति पिपलिया जागीर को सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए रसोई बनाने के लिए बर्तन विधायक श्री परिहार की उपस्थिति में दिए गए। अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा वनों के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन सरपंच मनोहर रावत ने किया।