Latest News

सहायक आयुक्त सहकारिता डाबर ने किया उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण

Neemuch headlines September 27, 2025, 7:55 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त सहकारिता राजू डाबर ने शनिवार को मनासा क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर उपभोक्ता को राशन वितरण कार्य का जायजा लिया उन्होंने ऐसी उचित मूल्य दुकान जिनका राशन वितरण कम है उनमे नलवा,बावडा,चन्द्रपुरा, हतुनिया,चचोर,पिपलिया हाडी, हांसपुर शासकीय उचित मल्य दुकानों का निरीक्षण कर , प्रबंधक एंव सेल्समैन को आगामी 2 दिनो में हितग्राहियो को शत प्रतिशत राशन वितरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही शेष उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन एवं प्रबंधकों से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें भी शत प्रतिशत राशन वितरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उक्त सभी दुकानों पर राशन वितरण कार्य सुचारू रूप से होना पाया गया ।

Related Post