नीमच । जिले में 2 से 9 अक्टूबर 2025 के मध्य ''दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान'' का प्रथम चरण संचालित किया जायेगा। संपर्क के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा 10 एवं 10 से अधिक गाय, भैंस पालकों को गृह भेंट देकर , पशुपोषण, पशु स्वास्थ्य एवं पशु प्रजनन(नस्ल सुधार) के लिए जागरूक किया जायेगा। पशुपालन विभाग के मैदानी अमले द्वारा इस दौरान पशुपालकों को दी जा रही गृह भेंट एवं पशुपालकों को जागरूक करने के कार्य का पर्यवेक्षण करने अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव को जिले के न्यूनतम तीन ग्रामों का भ्रमण कर, पर्यवेक्षण का दायित्व सौपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) अनुभाग मनासा, नीमच, जावद को अपने कार्यक्षेत्र के न्यूनतम 4 ग्रामों का भ्रमण कर पर्यवेक्षण का दायित्व सौपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा, नीमच, जावद को अपने कार्यक्षेत्र के न्यूनतम 4 ग्रामों का भ्रमण कर पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा गया हैं।