नीमच। आबकारी विभाग नीमच द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला आबकारी अधिकारी बसंत कुमार भिटे के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. सिंगाडा एवं वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षकों द्वारा संपूर्ण जिले में होटल, ढाबो एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध मदिरा पान करने वालो के विरूद्ध एवं अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन, आसवन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के तहत जुलाई 2025 से सितंबर 2025 तक अवैध मदिरा के 260 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर 359 लीटर हाथ भटटी मदिरा, 42.14 लीटर देशी मदिरा, 20.17 लीटर विदेशी मदिरा, 41400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। साथ ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) में 01 आरोपी से 58 लीटर हाथ भटटी मदिरा एवं बिना नंबर पैशन मोटरसाईकल जप्त कर प्रकरण कायम किया गया है। उक्त सभी जप्त का अनुमानित मूल्य रूपये 43.55लाख रूपये है।यह जानकारी जिला आबकारी कार्यालय नीमच द्वारा दी गई है।