नीमच । शासकीय आयुर्वेद औषधालय हरवार द्वारा शुक्रवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर साकरिया खेड़ी में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, ,, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के बारे मे जानकारी दी । शिविर में कुल 52 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियाँ वितरित की गई शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज भाटी, आजाद मंसूरी दिलीप टिपण , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री सरिता शर्मा , का भी विशेष सहयोग दिया है