Latest News

सेवा पखवाड़ा के तहत जिला प्रशासन की अभिनव पहल

Neemuch headlines September 26, 2025, 6:00 pm Technology

नीमच । सांसद, विधायक एवं कलेक्‍टर ने वितरित किए ई-रिक्‍शा जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्‍यांगजनों और पंख अभियान के तहत बांछड़ा समुदाय के युवाओं को स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने का अभिनव प्रयास किया गया है।

5 दिव्‍यांगजनों और बांछड़ा समुदाय के 5 युवाओं को सीएसआर मद से ग्रीन को के सहयोग से स्‍मार्ट ई-रिक्‍शा उपलब्‍ध करवाए गये है। इन ई-रिक्‍शाओं को संचालन कर ये दिव्‍यांगजन एवं युवा स्‍वरोजगार से जुड़कर आत्‍मनिर्भर बन सकेंगे। सांसद सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सेवा पखवाड़ा के तह‍त कलेक्‍टोरेट में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दिव्‍यांगजन भगवानपुरा नीमच की सुश्री दीपमाला पिता नरेन्‍द्र, देपालपुरा के गोपाल पिता हीरालाल , कनावटी के पन्‍नालाल-चेनराम, मेलानखेड़ा के सत्‍यनारायण -भगवान, जावद के मुकेश-नाथूलाल, पंख अभियान के तहत हिंगोरिया निवासी युवक मनीष कुमार-दिनेश, दिनेश मालवीय-गोतम, मुकेश-जगदीश को ई-रिक्‍शा की चॉबी प्रदान कर ई-रिक्‍शा प्रदान किए। सांसद, विधायक ने फीताकाटकर ई-रिक्‍शा का वितरण किया और दिव्‍यांग दीपमाला के रिक्‍शा की सवारी भी की। सांसद ने दीपमाला को ई-रिक्‍शा सवारी का किराया शगुन स्‍वरूप नगद भेट किया।

स अवसर पर कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में रेडक्रास, उप संचालक सामाजिक न्‍याय नीमच द्वारा राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 21 दिव्‍यांगजनों को श्रवण यंत्र, छड़ी व व्‍हील चेयर आदि उपकरण एल्पिको की ओर से वितरित किए। सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के 222 चयनित दिव्‍यांगजनों को उपकरण श्रवण यंत्र व कृत्रिम अंग वितरित किए जा रहे है। कार्यक्रम को सांसद, विधायक एवं कलेक्‍टर ने भी सम्‍बोधित किया व दिव्‍यांगजनों को बधाई दी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि आदित्‍य मालू कमलेश, लोकेश चांगल, डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन, रेडक्रास के सचिव डॉ.स्‍वपलिन वधवा, ग्रीनको के सहायक प्रबंधक अंतिम सोनी सहित रेडक्रास सामाजिक न्‍याय विभाग के कर्मचारी एवं हितग्राही व उनेक परिजन उपस्थित थे।

Related Post