Latest News

सभी नगरीय निकाय 15 दिसम्‍बर तक सभी प्रधानमंत्री आवासों का कार्य पूर्ण करवाए- चंद्रा

Neemuch headlines September 26, 2025, 5:54 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर ने पी.एम.आवास योजना में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाकर निकाय को सेचुरेटेड करने के निर्देश दिए जिले की सभी नगरीय निकायो में स्‍वीकृत प्रधानमंत्री आवास के सभी निर्माण कार्यो को 15 दिसम्‍बर तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए। आवास निर्माण की किश्‍त का भुगतान प्राप्‍त करने के बाद भी आवास निर्माण कार्य नहीं करने वाले हितग्राहियों को आर.आर.सी. जारी कर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करवाए। प्रधानमंत्री आवास 2.0 के तहत निकाय क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन करवाकर, आवास निर्माण कार्य स्‍वीकृत करवाए और निकाय को पी.एम.आवास योजना में सेचुरेटेड करवाए।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी नगरपालिका अधिकारियों, उपयंत्रियों की बैठक में नगरीय विकास योजनाओं और निर्माण कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में पीओ डूडा पराग जैन, सीएमओ नीमच श्रीमती दुर्गा बामनियाएवं सभी सीएमओ, उपयंत्री उपस्थित थे। निकायों में रात्रिकालीन सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर चंद्रा बैठक में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे सेवा पखवाड़ा के तहत नगरीय निकायों में 2 अक्‍टूबर तक रात्रि कालीन साफ सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। दुकानदारों से दुकानो व बाहर बड़े डस्‍टबीन लगवाए। न.पा.अपनी निधि से सार्वजनिक स्‍थलों पर बडे डस्‍टबीन लगवाए। प्रधानमंत्री आवास के लिए 2 अक्‍टूबर तक आवेदन करवाए। सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों के 2 अक्‍टूबर तक पीएम आवास में ऑनलाईन आवेदन करवाना सुनिश्चित करें। उन्‍होने निर्देश दिए, कि कोई भी पात्र हितग्राही प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करने से वंचित ना रहे। नगरीय निकाय करो की वसूली प्राथमिकता से करें-कलेक्‍टर कलेक्‍टर ने बैठक में नगरीय निकायवार करो की वसूली की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए, कि सभी सीएमओ नगरीय करो, सम्‍पति कर, समेकित कर, जलकर , स्‍वच्‍छता कर आदि करों की वसूली प्राथमिकता से करें।

कलेक्‍टर ने एक माह में न.पा.नीमच को 30 प्रतिशत, जीरन को 45 प्रतिशत, मनासा, कुकडेश्‍वर, रामपुरा, जावद, अठाना, नयागांव व सरवानिया महाराज को 50 प्रतिशत वसूली करवाने के निर्देश दिए। साथ ही रतनगढ व सिंगोली को क्रमश: 70 व 60 प्रतिशत वसूली एक माह में करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी निकायों को स्‍वच्‍छता कर्मियों को प्रतिमाह नियमित रूप से वेतन का भुगतान करने के भी निर्देश दिए। पी.एम.स्‍वनिधि योजना के सभी पात्रों को लाभांवित करवाएं बैठक में कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे निकाय क्षेत्र के सभी स्‍ट्रीट वेण्‍डर को पात्रतानुसार पी.एम. स्‍वनिधि योजना ने प्रथम, व्दितीय व तृतीय चरण का लाभ दिलाए। कोई भी हितग्राही लाभ से वंचित ना रहे।

Related Post