नीमच । जिले के अधिकारी सभी गरबा पाण्डालो का निरीक्षण कर, आवश्यक जनसुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारो और थाना प्रभारियों, विद्युत मण्डल अधिकारियों, सीएमओ को दिए है। कलेक्टर ने कहा, कि उक्त सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के सभी गरबा पाण्डालों का तत्काल निरीक्षण कर, सभी आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है।