Latest News

सभी स्‍वरोजगारमूलक योजनाओं में अक्‍टूबर अंत तक हितलाभ वितरण सुनिश्चित करें- कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines September 25, 2025, 4:48 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में स्‍वरोजगार योजनाओं से जुडे विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में कलेक्‍टर ने विभागवार विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं के तहत बैंकवार लक्ष्‍य, बैंकों को प्रस्‍तुतप्रकरण, बैंकों द्वारा स्‍वीकृत प्रकरण, एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं शहरी विकास परियोजना अधिकारी पराग जैन, महा प्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, एलडीएम शितांशु शेखर, जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम. शम्‍भु मईड़ा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना की समीक्षा में निर्देश दिए, कि योजना के तहत दिसम्‍बर अंत तक पांच हजार स्‍ट्रीट वेण्‍डरों को लाभांवित करवाया जाए। जिले में जितने भी पात्र स्‍ट्रीट वेण्‍डर है, उन सभी को पीएम स्‍वनिधि योजना से लाभांवित करवाए। एन.आर.एल.एम.की समीक्षा में कलेक्‍टर ने एक माह में 400 स्‍व सहायता समूह को सी.सी.एल.राशि जारी करवाने के निर्देश परियोजना अधिकारी एन.आर.एल.एम.को दिए। साथ ही पीएम मुद्रा योजना में 15 अक्‍टूबर तक 400 हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए बैंक शाखाओं को प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी एन.आर.एल.एम. जिला परियोजना अधिकारी को दिए। कलेक्‍टर ने घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय के बैंकों को प्रस्‍तुत सभी तीस प्रकरणों में 5 अक्‍टूबर तक स्‍वीकृति एवं ऋण वितरण करवाने के निर्देश एल.डी.एल. नीमच को दिए। साथ ही जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संचालित संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर स्‍वरोजगार योजनाव विभाग की अन्‍य स्‍वरोजगार योजनाओं में 5 अक्‍टूबर तक शतप्रतिशत प्रकरणों में ऋण वितरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने एलडीएम को निर्देशित किया, कि बैंको में स्‍वीकृति के लिए पी.एम.एफ.ई.योजना के तहत प्रस्‍तुत किए गये सभी 124 प्रकरणों में स्‍वीकृति जारी करवाएं और 80 प्रकरणों में अक्‍टूबर अंत तक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सुनिश्चित करवाएं।

Related Post