Latest News

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान नीमच में गरबा पंडालों में महिलाओं का विशेष रूप में स्वास्थ्य परीक्षण होगा

Neemuch headlines September 24, 2025, 7:00 pm Technology

नीमच । जिले में 17 सितंबर से जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान में महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिले में इस अभियान से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़कर स्‍वास्‍थ लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में नवाचार किया जा रहा है, जिसके तहत जिला मुख्यालय पर संचालित होने वाले प्रमुख गरबा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के. खद्योत ने बताया, कि नीमच शहर के गरबा पाण्‍डालों में 25 सितम्‍बर से आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं का हीमोग्लोबीन ,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी तथा जांच का परिणाम तत्काल महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। डॉ.खद्योत ने सभी गरबा मंडलों से इस कार्य में सहयोग की अपील करते हुए समस्त महिलाओं से अनुरोध किया है, कि इन स्‍वास्‍थ शिविरों में अधिकाधिक जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

Related Post