नीमच । स्वच्छता ही सेवा अभियान और ग्रामीण परिवेश की स्वच्छता में सफाई मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 अंतर्गत कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत स्तर पर सेवा दे रहे सफाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए । बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जनपद पंचायत भवन मनासा , ग्राम पंचायत भवन जन्नौद , ग्राम पंचायत मोरवन , और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोड़ा में आयोजित किए गए । शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नीमच विकासखण्ड में 39 , जावद विकासखण्ड में 83 ओर मनासा विकासखण्ड में 87 कुल 209 से अधिक सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ग्राम पंचायत भवन मोरवन पर आयोजित शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति प्रीति संघवी भी उपस्थित थी । शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, स्वास्थ्य जांच, शुगर जांच, हिमोग्लोबिन जांच, आदि की जांच की गई ओर सफाई मित्रो को सुरक्षा उपकरण व टी-शर्ट भी वितरित की गई।