Latest News

कलेक्‍टर द्वारा आंत्री माताजी में सोसायटी व राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण

Neemuch headlines September 24, 2025, 6:51 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम आंत्री माता जी में शा.उ.मूल्‍य दुकान एवं कृषि सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण कर उपभोक्‍ताओं को खाद्यान्‍न वितरण तथा किसानों को उर्वरक वितरण नैनो, डीएपी, यूरिया वितरण कार्य का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने समिति प्रबंधक को नैनो, डीएपी, यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गांव में शांतिधाम तक पहुच मार्ग एवं कब्रस्‍तान तक के पहुच मार्ग पर अतिक्रमण की समस्‍या बताई। इस पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार को अवैध अतिक्रमण हटवाकर, रास्‍ता खुलवाने के निर्देश दिए। जनपद सदस्‍य नन्‍दकिशोर पोरवाल ने आंत्री से लसुड़ी कुकडेश्‍वर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के निर्माण से अब तक ठेकेदार द्वारा मरम्‍मत नहीं करने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से अवगत करवाया। इस पर कलेक्‍टर ने पंचायत के माध्‍यम से सड़क मरम्‍मत का प्रस्‍ताव भिजवाने का सुझाव दिया। कलेक्‍टर ने मां आत्री माता मंदिर पहुंच कर आंत्री माता जी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया तथा जिले व जिलेवासियों की सुख , समृद्धि की प्रार्थना भी की। इस मौके पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना , तहसीलदार श्री मुकेश निगम, जनपद सीईओ आरीफ खान, डॉ.राजेश पाटीदार, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍ड्या, डीपीसी दिलीप व्‍यास अन्‍य अधिकारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post