Latest News

रामपुरा नगर वन में सेवा पखवाड़ा के तहत पौधा रोपण सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines September 24, 2025, 6:45 pm Technology

नीमच । , वनमण्डलाधिकारी नीमच एस.के. अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी मनासा आर.एस. धुर्वे के निर्देशन में नीमच जिले में वन विभाग द्वारा बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत वनपरिक्षेत्र रामपुरा के नगर वन में बुधवार को 150 पौधो का रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक मनासा अनिरूद्ध माधव मारू , स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों ने पौधारोपण किया। वन विभाग की ओर से रेजंर भानुप्रतापसिंह सौलंकी, एवं टीम ने पौधा रोपण कर,पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Related Post