नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम बरथून में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा श्री गोपाल गौशाला के सुव्यवस्थित संचालन का निरीक्षण कर जायजा लिया। श्री विठ्ठल बैरागी एवं समूह की महलाओं ने अवगत कराया, कि गौशाला में वर्तमान में 130 निराश्रित गौवंश , 30 बैल व सांड तथा पांच दुधारू गौवंश की समुचित देखभाल की जा रही है।
गौशाला में वर्मी कपोस्ट के माध्यम से गोबर, खाद, जैविक खाद भी तैयार की जा रही है। जन सहयोग से गौशाला की बाउण्ड्री वाल का निर्माण किया गया है। गौशाला में सीसीटीव्ही लगे है। पशुओं को सांची का सुदाना पशु आहार प्रदान किया जा रहा है। पशु उपचार के लिए पशु चिकित्सक नियमित रूप से आते है। कलेक्टर ने गौशाला में निराश्रित गौवंश की सुव्यवस्थित देखभाल की सराहना भी की। इस मौके पर स्थानीय सरपंच सुश्री पाटीदार , एसडीएम सुश्री किरण आंजना, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार, जनपद सीईओ आरीफ खान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पण्ड्या व अन्य अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अंकुर उपवन में पौधारोपण कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने गौशाला के समीप ग्राम पंचायत द्वारा विकसित किए गये अंकुर उपवन में अधिकारियों व समूह की महिलाओं के साथ पौधारोपण भी किया। इस अंकुर उपवन में मियांवाकी पद्धति से विभिन्न प्रजातियों के काफी पौधे लगाए गये है, जो अब बड़े होकर उपवन का आकार ले चुके है।