Latest News

सेवा पखवाड़ा के तहत पौधा रोपण किया।

Neemuch headlines September 21, 2025, 6:48 pm Technology

नीमच । वनमण्डलाधिकारी, नीमच एस.के.अटोदे के निर्देशन में नीमच जिले में वन विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत वनपरिक्षेत्र जावद की नीमच सिंगोली मार्ग पर, गौशाला के समीप स्थित बीट केवडिया के कक्ष क. पी-72 में रविवार को पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया वन विभाग द्वारा 2 अक्टूबर 2025 तक 2000 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा वह अन्यजन प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

विधायक सखलेचा , जनप्रतिनिधियों, उपवनमण्डलाधिकारी नीमच दशरथ अखण्ड एवं रेंजर विपुल प्रभात करोरिया एवं टीम ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर वन विभाग की ओर से अंतिम हरित, परिक्षेत्र सहायक रतनगढ़, एवं वनरक्षक दुर्लभसिंह राठौर बीट प्रभारी केवडिया, तथा अन्य स्टॉफ रेंज जावद तथा वनसमिति अध्यक्ष रामदेव गुर्जर एवं समिति सदस्य पप्पुलाल जी गुर्जर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि "पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में जनभागीदारी आवश्यक हैं। गौरतलब हैं, कि सेवा पखवाडा 2 अक्टूबर तकआयोजित किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने वृक्ष लगाओं, जीवन बचाओं" और "वृक्ष लगाओं, प्रकृति बचाओं का संदेश दिया और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली।

Related Post