Latest News

सिंगोली में आयुष चिकित्सा शिविर सपन्न 107 मरीजों का किया उपचार

Neemuch headlines September 21, 2025, 5:36 pm Technology

 नीमच । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वस्थ नारी एवं सशक्त परिवार अभियान के तहत आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय थड़ोद द्वारा सिंगोली मे जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रति शय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित्त साइटीका, हृदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई ।शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 107 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया ।

शिविर में डॉ. आर पी वर्मा, श्रीमति संजू कुमारी एवं गोविन्द दास स्वामी ने अपनी सेवाएं दी।

Related Post