नीमच । संस्कृति विभाग, म.प्र. शासन द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर “शक्ति पर्व” का आयोजन 22 सितंबर, 2025 को सायं 6.30 बजे से माँ भादवा माता मंदिर में किया जाएगा। इस प्रदेश स्तरीय महोत्सव में लोक-भक्ति गायन और आदि शक्ति को समर्पित नृत्य नाटिका के माध्यम से देवी के वैभव और महिमा को विभिन्न कला रूपों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। माँ भादवा की भक्ति में डूबे कलारसिकों के मध्य शाजापुर के दिनेश कुमार धौलपुरे लोकगायन की प्रस्तुति देकर सभा का आगाज करेंगे। इसके पश्चात उज्जैन की गार्गी आचार्य एवं साथी नृत्य नाटिका “महिषासुरमर्दिनी” के माध्यम से माता के शक्ति स्वरूप और धर्म की स्थापना की कथा को मंच पर जीवंत करेंगी। इस सुमधुर शाम का समापन भोपाल के शिवम नागर भक्ति गायन की प्रस्तुति देकर करेंगे।