नीमच । जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने बताया कि, शुक्रवार को आईटीआई मनासा में युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला आयोजित किया गया। इसरोजगार मेले में विभिन्न 11 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
मेले में 200 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया, इनमें से 120 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। इस मौके पर आईटीआईप्राचार्य महेश जाटव, यंग प्रोफेशनलश्री कुंतन भट्ट, आईटीआई नीमच-मनासा के कर्मचारी एवं युवक-युवतियों उपस्थित थे ।