Latest News

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में उत्‍साहपूर्वक हिस्सा ले रही महिलाएं स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान बना जनांदोलन।

Neemuch headlines September 19, 2025, 7:43 pm Technology

नीमच । दो दिवस में 5073 महिलाओं एवं किशोरियों की जॉंच हुई,500 से अधिक ने स्वैच्ठिक रक्तदान किया स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान जिले में उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक दिवस आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है , इन शिविरों में महिला एवं किशोरियों, बालिकाएं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये उत्साहपूर्वक से सम्मिलित हो रही है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मातृ , शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं गैर संचारी रोग की पहचान एवं उपचार के साथ रैफरल सेवाए दी जा रही है।

इसके साथ ही महिला एंव बाल विकास विभाग के सहयोग से पोषण माह का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें पोषण परामर्श, प्रोत्साहन गतिविधि‍यों के साथ ही गोद भराई , अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है। अभियान के प्रथम दो दिन में 2147 महिलाओं एवं 2926 किशोरियों की हिमोग्लोगीन की जाचं की जाकर 64 हाई रिस्क महिलाओं को चिन्हि‍त कर रैफर किया गया हैं। 76 नवीन गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गयातथा 454 महिलाओं की दूसरी एवं तीसरी जाचं की गई,4268 महिलाओं की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाचं, 1474 महिलाओं की स्तन कैंसर स्क्रीनिंग, 607 मरीजों की क्षय रोग जॉंच एवं 45 बच्चों का टीकाकरण किया गया हैं। साथ ही अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 500 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया हैं ।

क्तदान स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि‍ एवं स्वयं सेवी संस्थाए भी सहयोग कर रहे है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने बताया , कि इन शिविरों में ग्राम स्तर पर महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा रही है। ऐसी महिलाएं, जिन्हे उच्च संस्था पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह की आवश्‍यकता है उनकी सूची तैयार की जा रही है। आगामी दिवसों में सी.एच.सी.पी.एच.सी. स्‍तर पर विषय विशेषज्ञ शिविरों का आयोजन किया जावेगा। जिसमें रैफर महिलाओं का ईलाज किया जावेगा। इस कडी में सिविल अस्पताल जावद में 22 सितम्बर , सिविल अस्पताल मनासा में 27 सितम्बर , सिविल अस्पताल रामपुरा में 29 सितम्बर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली में 20 सितम्बर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जीरन में 25 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीण क्षैत्र से रैफर हितग्राही के साथ ही अन्य महिलाए भी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकती है। डा.खद्योत ने जिले की महिलाओं से अनुरोध किया है, कि वे अपने निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पहुचकर अपनी सेहत की जाचॅ अवश्‍य करावे।

Related Post