Latest News

गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना की टेस्टिंग का कार्य प्रांरभ

Neemuch headlines September 19, 2025, 7:41 pm Technology

नीमच । जल जीवन मिशन के तहत गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना 2 का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस योजना के तहत जल आपूर्ति का प्रारम्भिक परीक्षण (टेस्टिंग) कार्य प्रांरभ कर दिया गया है।

सम्‍पूर्ण जिले में हर घर नल से शुद्ध पेय जल आपूर्ति 30 नवम्‍बर 2025 तक प्रारंभ कर दी। यह जानकारी कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय जल एवं स्‍वच्‍छता समिति की बैठक में महाप्रबंधक जल निगम द्वारा दी गई।

बैठक में विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा,विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, जिला अधिकारी क्रियान्‍वयन एजेंसी में इंजीनियर्स आदि उपस्थित थे। बैठक में जल निगम महाप्रबंधक को निर्देश दिए गये, कि वे सोमवार तक गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत जिले के ऐसे सभी गांवों की सूची समिति सदस्‍यगणों को उपलब्‍ध करवाए, जिसमें योजना के तहत सम्‍पूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है।

महाप्रबंधक जल निगम ने पेयजल पाईप लाईन डालने के लिए खोदी गई सड़कों, क्षतिग्रस्‍त सड़कों के शेष मरम्‍मत कार्य को पूरी गुणवत्‍ता के साथ पूरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम महाप्रबंधक को निर्देश दिएगये कि वे यह सुनिश्चित करें, कि निर्धारित गुणवत्‍ता मानकों के अनुसार निर्धारित गहराई में ही पाईप लाईन बिछाई गई है या नहीं इसकों देखे और गुणवत्‍तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करवाएं। शेष रोड़ रेस्‍टोरेशन का कार्य भी तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गये। बैठक में विधायक सखलेचा, परिहार एवं मारू ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Post