नीमच। देश एवं प्रदेश के साथ ही 17 सितम्बर से नीमच जिले में भी सेवा पखवाडा आयोजित किया जा रहा है।
इस पखवाडे के तहत विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा ने सुखानंद में आयोजित एक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारी, कर्मचारियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान कर, साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती प्रीति संघवी, तहसीलदार नवीन गर्गएवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।