युवा संगम आई.टी.आई.मनासा में 19 सितम्‍बर को रोजगार मेले का आयोजन

Neemuch headlines September 16, 2025, 6:31 pm Technology

नीमच । शासकीय आई.टी.आई. मनासा में 19 सितम्‍बर शुक्रवार को युवा संगम(रोजगार, स्‍वरोजगार, अप्रेंटिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए रोजगार प्राप्‍त करने का अवसर उपलब्‍ध है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक, युवरियां कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकतें है।

जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने बताया , कि युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं निजी तथा बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तो पर की जाएगी। इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आवेदन करने के लिए अपनी सी.वी., रिज्‍यूम की कॉपी साथ युवा संगम कार्यक्रम में उपस्थित हो। युवा संगम कार्यक्रम में जो कंपनी अपनी स्‍टॉल लगाना चाहती है, वह मो.न.8223891061 पर संपर्क कर सकती हैं।

Related Post