कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई -93 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines September 16, 2025, 6:29 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जनसुनवाई करते हुए 93 आवदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव, अपर कलेक्‍टर बी.एस.कलेश, एसडीएम संजीव साहू, सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में मोरवन के देवीलाल, जयसिहपुरा के अर्जुनलाल, किशनपुरा की प्‍यारीबाई, नयागांव के पुनियॉं, पानोली की गीताबाई, मालगढ की मानकुंवर, कुकडेश्‍वर के भेरूलाल, जगेपुर मीणा के उदयराम, कदवासा के कैलाशचंद्र, रावणरूण्‍डी की मनीषा, नीमच के अब्‍दुल गफूर, रामपुरिया की ममता, सिंगोली की सलमा बी, खजूरिया के रामचंद्र, बमोरा की राधा, नीमच सिटी के सद्दीक कुरैशी, नयागांव के सत्‍तु धाकड, भोलाराम कम्‍पाउण्‍ड नीमच की कमलाबाई, रेवली देवली के शांतिलालने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह अरनिया कुमार बघाना की यशोदाबाई, नयागांव के राजू, नीमच की मंजूर खान, निलिया के दिलीप, रेवली देवली के विष्‍णु, नीमच की बच्‍चीबाई, नीमच केंट की श्रीमती खेरून बाई, कोटडी इस्‍तमुरार के निर्भयसिह, जमुनिया कलां के नंदलाल, रेवली देवली के कैलाशचंद्र, पड़दा के श्‍यामसुंदर, सावन के प्रकाश, कुकडेश्‍वर के राजेश कुमार, जमुनिया खुर्द के बाबुलाल, इंदिरा नगर नीमच के शंभुलाल लोहार, मालखेडा के ओमप्रकाश मेघवाल, पिपलिया रावजी की राधाबाई, भादवामाता की सम्‍पतबाई, ग्‍वाल तालाब के भेरूलाल, बामनबर्डी के विक्रमदास, अडमालिया के रामगोपाल, रामपुरा की ज्‍योति, मोरवन की शांतिबाई, उमाहेडा के पूरणदास, कुकडेश्‍वर के मनोहर दास, पिपलिया रावजी की पदमा, धनेरिया रोड बघाना की रूकमण बाई, कंजार्डा की कमलाबाईने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किए।

Related Post