नीमच । , एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रत्येक बच्चें का कृमिनाशन 23 सितम्बर2025 को किया जाना सुनिश्चित करे। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में अभियान की तैयारी के लिये आयोजित अंर्तविभागीय बैठक में दिये। कलेक्टर चंद्रा ने निर्देश दिए कि समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त, निजी एवं मदरसो के शिक्षको, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जावे एवं आवश्यक एल्बेन्डाजोल की गोली, प्रतिकूल घटना के प्रबंधन हेतु दवाईया आवश्यक प्रचार-प्रसार सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
बैठक में एविडेंस एक्शन के संभागीय समन्वयक कपिल यति ने कृमि के कारण, इससे होने वाले नुकसान तथा एल्बेन्डाजोल की गोली के सेवन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि इस गोली को भोजन करने के आधे घण्टे बाद ही सेवन करे। किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव होने पर डरे नही कुछ समय के यह स्वतः समाप्त हो जाता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.मनीष यादव ने बताया कि अभियान के दौरान 2 लाख 95 हजार बच्चों को दवाई खिलाई जावेगी, जो बच्चें 23 सितम्बर 2025 को गोली खाने से वंचित रह जाते है, उन्हे 26 सितम्बर 2025 को गोली खिलाई जावेगी।इस अवसर पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निजी स्कूल संचालक एवं मदरसो के संचालको की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चंद्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अभियान की तिथियों के सम्बध में होमवर्क बुक मे इस आशय का नोट लिखने हेतु समस्त जन शिक्षक को लिखित निर्देश जारी करे।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एंव बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया, कि 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर आयरन सिरप एवं कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को गुलाबी गोली एवं 19 वर्ष तक के बच्चों को नीली गोली खिलाए तथा इसकी सघन मॉनिटरींग जन शिक्षक एंव पर्यवेक्षक के माध्यम से करे।