नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को दोपहर में रेल्वे स्टेशन के समीप मण्डी से बघाना छोटी सादडी मार्ग, रेल्वे फाटक पर सेतु निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण के स्थल का मौके पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौका मुआयना किया। कलेक्टर ने सेतु निगम के अधिकारियों को रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण का कार्य तत्काल प्रांरभ करने और रेल्वे ओव्हर ब्रीज के निर्माण में व्यापक जन सुविधाओं, सुगम आवागमन का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा, कि रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण में इस बात का विशेष ध्यान रखे, कि रेल्वे स्टेशन, बघाना से नीमच शहर व शहर से बघाना आने जाने वाले वाहनों, नागरिकों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो। कलेक्टर ने रेल्वे फाटक, स्टेशन रोड़, मण्डी के सामने और राज पैलेस मार्ग का निरीक्षण किया तथा रेल्वे ओव्हर ब्रीज निर्माण के प्रस्तावित नक्शे का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने सेतु निगम के अधिकारियों को ले आउट, लाईन डालकर निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम सजीव साहू, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार संजय मालवीय, उपयंत्री न.पा.श्रीमती अन्नु सोलंकी सहित सेतु विकास निगम के इंजीनीयर्स एवं अधिकारी उपस्थित थे।