नोडल अधिकारी ग्रामों का भ्रमण कर, सेवा पखवाड़ा का सुव्‍यवस्थित एवं प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करें- चंद्रा

Neemuch headlines September 16, 2025, 6:19 pm Technology

नीमच । प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी आज 17 सितम्‍बर से सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा हैं। इस अभियान के शुभारंभ कार्यकम का जिला, ब्‍लाक सभी स्‍वास्‍थ संस्‍थाओं, आंगनवाडी केंद्रो में सीधा प्रसारण किया जावेगा। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक में सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. अमन वैष्‍णव, एस.डी.एम.बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्‍चों को फूड बास्‍केट उपलब्‍ध कराएं बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने सभी जिला नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण करें और सेवा पखवाड़ा तथा पोषण माह के तहत गतिविधियों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें। उन्‍होने पोषण माह के तहत सेम एवं मेम श्रेणी के सभी बच्‍चों के फूड बास्‍केट (सुपोषण कीट) जन सहयोग से उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा, कि वे स्‍वयं एक आंगनवाड़ी को गोद लेगें। उन्‍होने जिला अधिकारियों ब्‍लॉक अधिकारियों से कहा कि वे भी एक-एक आंगनवाडी गोद ले और आंगनवाडी केंद्रो का रिनोवेशन करवाएं। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍डया ने पोषण माह के तहत जिले में आंगनवाडी स्‍तर पर आयोजित गतिविधियों, विभिन्‍न विभागों से अपेक्षित सहयोग आदि के बारे में विस्‍तार से बताया।

Related Post