देश एवं प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है - विजयवर्गीय

Neemuch headlines September 13, 2025, 8:36 pm Technology

नीमच । देश एवं प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार ने स्थानीय निकायों के निर्वाचनों में महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया है, परिणाम स्वरूप आज नगरीय निकायों में महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी काफी बढ़ी है।

मनासा नगर पंचायत भी इसका एक उदाहरण है। यह बात प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को नगर पंचायत मनासा द्वारा द्वारकापुरी में आयोजित विभिन्न 36 विकास एवं निर्माण कार्यों के भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत के अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, मंदसौर के पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल, नीमच नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, श्रीमती वंदना खंडेलवाल, मनासा नगर परिषद की अध्यक्ष डॉ. सीमा अजय तिवारी, नीमच नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, पवन पाटीदार एवं विभिन्न नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं पार्षदगण, पंचायत पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करने का काम किया है।

उन्होंने देश को स्वच्छता का संदेश दिया है। विजयवर्गीय ने उपस्थित जनों से मनासा को स्वच्छता में पहले नंबर पर लाने का आह्वान करते हुए कहा कि, बगैर जन सहयोग के स्वच्छता में नंबर वन नहीं आ सकते हैं । उन्होंने नागरिकों का स्वच्छता में नंबर वन आने में सहयोग का आह्वान भी किया। उन्होंने सरपंचों से भी अपने गांव को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।

उन्होंने जन्नोद की महिला समूह की महिलाओं के बनाने के कार्य और सिलाई प्रशिक्षण के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि, डबल इंजन की सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है पुलिस भर्ती में भी महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में भारतीय नारी को देवी माना जाता है। मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध मारू ने अपने उद्बोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने देश को स्वच्छता का संदेश दिया है। इंदौर ने आठवीं बार स्वच्छता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है । आबादी के मान से नगर परिषद मनासा ने भी स्वच्छता में देश में छठा स्थान एवं प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि, ग्राम पंचायत को पूर्व में 13 और आज 17 स्वच्छता रथ प्रदान किए गए हैं, इनके माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचेगी और ग्राम भी स्वच्छ बनेंगे। विधायक ने कहा कि, गांधी सागर से सिंचाई के लिए सभी गांव को पानी उपलब्ध होने लगेगा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना भी शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। कार्यक्रम को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी संबोधित किया। नगर परिषद अध्यक्ष डॉ सीमा अजय तिवारी ने मनासा नगर में हुए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और शहर के विकास का संकल्प दोहराया। प्रारंभ में अतिथियों ने विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।  विजयवर्गीय ने अतिथियों के साथ मनासा क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को 1- 1 ट्रेक्टर ट्राली स्वच्छता रथ का वितरण किया तथा अरनिया माली - अचलपूरा, नलखेड़ा तक के सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात विधायक अनिरुद्ध मारू, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ सीमा अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया, विभिन्न नगरीय निकायों के अध्यक्ष गण पार्षद गण और पंचायत पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया। अजय तिवारी एवं किशोर जोलानिया ने मनासा नगर की ओर से विजयवर्गीय को भगवान सांवरिया सेठ की तस्वीर भी भेंट की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी.एस. कनेश, एसडीएम श्रीमती किरण आंजना, एसडीओपी जावद राठौर ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी , अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि,पार्षद गण पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं ,नगरवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Post