जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा अभियान का आयोजन विभिन्‍न गतिविधियॉं कार्यक्रम आयोजित होगे

Neemuch headlines September 12, 2025, 5:01 pm Technology

नीमच । राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक "सेवा पखवाडा अभियान" संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान का उद्देश्य जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देना है। नागरिकों में स्वच्छता, सेवा और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है।

इस अभियान में आमजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास" तथा "वोकल फॉर लोकल" की भावना को सशक्त करना है। अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए म.प्र. सामान्‍य प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गये है।

अभियान के विषय में प्रमुख बिन्दु:-

अभियान का नाम "सेवा पखवाड़ा अभियान" होगा। यह 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जायेगा।जिले में इस अभियान का नेतृत्व जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। जिला कलेक्टर,प्रभारी मंत्री से चर्चा कर अभियान की रूपरेखा तैयार करेंगे। संभागीय आयुक्त संभाग के सभी जिलों में संचालित हो रहे अभियान की मॉनीटिरिंग सुनिश्चित करेगें।ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगरपालिका निगम,मुख्य नगरपालिका अधिकारी (जिला मुख्यालय की नगरपालिका/नगरपरिषद) अभियान के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किये जायेंगे।

रक्‍तदान शिविर :-

इस अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य जिले के निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रमानुसार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को आयोजित शिविरों में मान. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। लाइव प्रसारण के लिये एल.ई.डी. आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जावेंगी। प्रसारण के दौरान जनता के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिले में कार्यरत् ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अन्य प्रमुख एन.जी.ओ./समाज सेवी संस्थाओं की इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ।

स्‍वास्‍थ्‍य शिविरो का आयोजन :-

इस अभियान के तहत जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, मेडिकल जाँच के लिये आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ।प्रदेश के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतो में स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम तथा नगरीय निकाय के प्रत्येक गली/मोहल्ला/वार्ड को सम्मिलित किया जाएगा। जिले के समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पतालों सहित सभी शासकीय परिसरों की साफ सफाई सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के दौरान जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं पंचायत स्तर पर "एक पेड़ मां के नाम" एवं "एक बगिया मां के नाम" के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएगा। उक्त कार्यक्रम हेतु पौधों की उपलब्धता वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। नमोपार्क, नमों उपवन विकसित किए जाएगे-:इसअभियान के दौरान समस्त नगरीय निकायों एवं बड़ी ग्राम पंचायतों में नमो पार्क/नमो वन/नमो उपवन विकसित किए जाएगे। इसमें स्थलों का चिन्हाकंन वन विभाग वन क्षेत्र में, नगरीय निकाय नगर क्षेत्र में एवं ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में सुनिश्चित करेगें। नए पार्क नमो पार्क के नाम से बनाये जाये। ग्राम पंचायतों में नमों उपवन विकसित किये जायेगे।. अभियान के अंतर्गत 27 सितम्बर 2025 को प्रदेश के आठ नगरों भोपाल, इंदौर ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, रतलाम एवं सागर में "आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत" की थीम पर नमो मैराथन होना है। इनके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी विद्यालय स्तर एवं जिले स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

जन भागीदारी से संपन्न होने वाले इन कार्यक्रमों में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग नोडल विभाग होंगे

 दिव्‍यागजनों के लिए विशेष शिविर-:

इस अभियान के अंतर्गत 27 एवं 28 सितम्बर को सामाजिक न्याय विभाग कलेक्टर की देखरेख में दिव्यांगजनों के लिए जिले स्तर पर विशेष शिविर लगाकर उपकरणों का वितरण सुनिश्चित करेगा। जनसामान्य में खादी वस्तुओं एवं वस्त्रों, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के क्रय को प्रोत्साहन दिया जावेगा। इसके लिए महिला स्व-सहायता समूहों, स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शिनी व मेले आयोजित किए जाएंगे।अभियान के अंतर्गत "विकसित भारत" थीम पर जिले के समस्त विद्यालयों/महाविद्यालयों में चित्रकला/वाद-विवाद/निबंध प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

Related Post