जिले में 38407 मिट्रीक टन उर्वरक का हो चुका है वितरण

Neemuch headlines September 11, 2025, 6:40 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में रबी सीजन में किसानों के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक एवं बीज की उपलब्‍धता सुनिश्चित की गई है।

उप संचालक कृषि  पी.सी.पटेल ने बताया, कि नीमच जिले में वर्तमान में 17 हजार 461 मिट्रीक टन से अधिक उर्वरक की उपलब्‍धता हैं। इसमें यूरिया 4924, डीएपी 3459, एमओपी 1179, एनपीकेएस 3068, मिट्रीक टन एवं एसएसी 4830 मिट्रीक टन उर्वरक उपलब्‍ध है। जिले में सहकारी समितियों मार्कफेड के डबल लॉक केंद्रों और निजी क्षेत्र में 38407.256 मे.टन उर्वरक वितरण के पश्‍चात वर्तमान में 17461.778 मे.टन उर्वरक उपलब्‍ध है। जिले में पर्याप्‍त खाद, भण्‍डारण है

तथा आगामी दिनों में उर्वरक की निरंतर आपूर्ति के लिये यूरिया उर्वरक की दो रेक व डी.ए.पी. की एक रेक लगने वाली है। यूरिया उर्वरक कोटा संयंत्र से बॉय रोड़ भी उपलब्‍ध हो रहा है़। किसान भाईयों से अपील की गई है, कि फसल में खाद की अनुशंसा अनुरूप उर्वरकों का उठाव करें। जिले में यूरिया एवं अन्‍य उर्वरकों की पर्याप्‍त उपलब्‍धता हैं।

Related Post