Latest News

फोटोकापी की दरें निर्धारित करने निविदाए आमंत्रित

Neemuch headlines September 11, 2025, 5:31 pm Technology

नीमच । नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिये फोटो कॉपी दरें निर्धारण के लिये पूर्व में आमंत्रित प्रथम एवं द्वितीय निविदा में पर्याप्‍त आवेदन नहीं आने के कारण तृतीय निविदा आमंत्रित की गई हैं। इच्‍छुक फर्म अपनी निविदाऐं सीलबंद लिफाफे में 25 सितम्‍बर 2025 को दोपहर एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच के कक्ष क्रमांक 26 में जमा करा सकते है अथवा डाक द्वारा भी प्रेषित कर सकते हैं।

डाक एवं अन्‍य माध्‍यमों द्वारा दोपहर एक बजे के पश्‍चात प्राप्‍त निविदा पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राप्‍त निविदाए 25 सितम्‍बर 2025 को सायं 5 बजे समिति एवं उपस्थि‍त आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदक, शुल्‍क, शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाइट neemuch.nic.in एवं कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्‍त सकते हैं।

Related Post