Latest News

डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन ने पी.ओ.डूडा का प्रभार संभाला

Neemuch headlines September 11, 2025, 5:26 pm Technology

नीमच । डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन ने गुरूवार को पीओ डूडा का पदभार गृहण कर लिया हैं। उन्‍होने डूडा में कायर्रत कर्मचारियों से परिचय प्राप्‍त किया और प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्‍वनिधि योजना, स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण, योजनाओं का क्रियान्‍वयन समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये। जैन ने सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई, शिकायतों का निराकरण भी समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर नगर परिषद अठाना के उपयंत्री अम्‍बालाल मेघवाल एवं जानकी लाल प्रजापति सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post