संबल योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्‍यम से 7953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ की राशि का वितरण

Neemuch headlines September 9, 2025, 5:03 pm Technology

नीमच । संबल योजना अंतर्गत मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्‍यम से प्रदेश के 7953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ का वितरण किया गया। जिसमें जिले के 43 श्रमिक परिवारों को 92 लाख रूपये राशि से लाभांवित किया गया। एन.आई.सी.कक्ष नीमच में एडीएम बी.एस.कलेश की उपस्थिति में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का जिले में सीधा प्रसारण किया गया।

इस मौके पर श्रम निरीक्षक सज्‍जनसिह चौहान व हितग्राही उपस्थित थे।

Related Post